दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है. वहीं, IPL के शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चोट लग गई है, जिसके कारण वो 19 सितंबर से UAE में होने वाले बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.
वहीं, अब खबर मिल रही है कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. आकाश दीप पहले से ही टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – सामने आई इन भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ की तस्वीर, बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी
गौरतलब है कि जुलाई में भारत के मौजूदा ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रैक्टिस मैच में सुंदर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. सुंदर के अलावा ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान भी चोट लगने के चलते भारत लौट आए थे.
वॉशिंगटन सुंदर IPL 2021 के दूसरे फेस से बाहर होने वाले RCB के पांचवें खिलाड़ी हैं. इससे पहले एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और फिन एलेन इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं. RCB ने इन चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह वानिंदु हसारंगा, दुष्मंता चमीरा, टिम डेविड और जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया है.
इसे भी पढ़ें – Tokyo Paralympics में सुमित अंतिल ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड
21 साल के सुंदर ने आईपीएल-14 के पहले फेस में RCB के लिए छह मुकाबलों में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने 39.33 की औसत से तीन विकेट चटकाए थे.
बता दें कि बॉयो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल-14 को स्थगित कर दिया गया था. 4 मई को लीग के स्थगन के समय कुल 29 मैच हुए थे. अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच UAE के 3 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक