दिल्ली. RCB के मुख्य कोच माइक हेसन ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अपना बयान दिया है. माइक हेसन का कहना है कि विराट के इस फैसले का असर केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच पर नहीं पड़ा है. 19 सितंबर को कोहली ने कहा था कि वह IPL 2021 के पूरा होते ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद RCB के मुख्य कोच माइक हेसन ने ये बयान दिया है. उनका कहना है कि विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने के फैसले का मौजूदा सत्र के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. अबू धाबी में खेले गए दूसरे चरण के मुकाबले में RCB को KKR के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हेसन का मानना है कि जितनी जल्दी हो सके ये घोषणा करना महत्वपूर्ण था.

इसे भी पढ़ें – IPL : डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने दिखाया कमाल, घरेलू टूर्नामेंट में किया अच्छा प्रदर्शन …

सभी खिलाड़ियों को पता था विराट का ये निर्णय 

RCB के हेड कोच माइक हेसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, नहीं, मुझे नहीं लगता, किसी प्रकार की व्याकुलता को जल्दी निकालना वास्तव में महत्वपूर्ण था. इसलिए हमने उस घोषणा के जल्द से जल्द करने के बारे में बात की, विराट के इस निर्णय के बारे में सभी खिलाड़ियों को पता था.

मैच पर नहीं पड़ा असर

इस मामले में मुख्य कोच माइक हेसन ने आगे कहा, वास्तव में आज के प्रदर्शन पर विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले का असर नहीं पड़ा है. हम लय में नहीं थे, क्योंकि हमें बल्ले के साथ क्रीज पर रुकने की जरूरत थी, हम परिस्थियों के साथ अपना सामंजस्य नहीं बिठा सके, हमने लगातार विकेट खोए, हम सामूह के रूप से बल्लेबाजी नहीं कर पाए. उन्होंने आगे कहा कि फिर भी हमें इस टीम पर भरोसा है हम जल्द ही पलटवार करेंगे.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

टी-20 के बाद दो दिन में छोड़ी आरसीबी की कप्तानी

बता दें कि विराट कोहली ने 16 सितंबर को घोषणा की थी कि वह UAE और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद टी-20 से भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. वहीं, 19 सितंबर को उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कहा कि वह आईपीएल 2021 सत्र के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट ने यह भी कहा कि वह एक विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर फ्रेंचाइजी के लिए खेलना जारी रखेंगे, वह जब तक आईपीएल में खेलते हैं तो अपना अंतिम मैच भी आरसीबी के लिए ही खेलेंगे.