स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मौजूदा सत्र में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हो लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरी. फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी टीम क्वालीफायर में पहुंच सकती थी. लेकिन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Times) ने अंतिम लीग मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर उसका ट्रॉफी जीतने के इंतजार को एक वर्ष और बढ़ा दिया. इस मैच में कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली जो उनका मौजूदा सत्र में लगातार दूसरा सैंकड़ा रहा.

कोहली ने आईपीएल के 16वें सत्र का अंत 14 मैचों में 53.25 की शानदार औसत और 139.82 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाकर किया. इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्द्धशतक और दो शतक निकले. इससे पूर्व कोहली ने आईपीएल 2013 और 2016 में भी 600 से अधिक रन बना चुके हैं. इस सीजन अब तक डुप्लेसिस (730) और शुभमन गिल (680) ही कोहली से अधिक रन बनाए. कोहली ने लीग में तीसरी बार 600 रनों का आंकड़ा छुआ है. उनके अलावा डेविड वार्नर और क्रिस गेल भी आईपीएल के तीन सीजन में 600 से अधिक रन बना चुके हैं. केएल राहुल चार सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार शतक और 20 अर्धशतक जड़े

कोहली को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी करना काफी पसंद है. उन्होंने इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 82 मैचों में 39.13 के औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से 2,700 रन बनाए हैं. यह एक मैदान पर किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक आईपीएल रनों का रिकॉर्ड है. कोहली ने चिन्नास्वामी में चार शतक और 20 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस मामले में एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं. जिन्होंने यहां 1,960 रन बनाए हैं. कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक आठ शतक जमा चुके हैं. उन्होंने रविवार को ही इस मामले में आरोन फिंच, वार्नर और माइकल क्लिंगर की बराबरी की. सिर्फ क्रिस गेल (22) और बाबर आजम (9) ही कोहली से अधिक टी20 शतक जड़े हैं.

IPL के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाए Kohli

कोहली आईपीएल (IPL) के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2016 में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे. इस सीजन की शुरुआत में वह आईपीएल में 7,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने. उनके नाम अब 237 आईपीएल मैचों में 37.25 की औसत और 130.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 7,263 रन दर्ज हैं. कोहली इस लुभावनी टी20 लीग में सात शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने गेल (6) का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके अलावा वह आईपीएल में 50 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें