Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने शानदार करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होंने उन चार गेंदबाजों का नाम लिया है, जिनका सामना करना उनके लिए हमेशा मुश्किल रहा.
Virat Kohli: विराट कोहली भारत ही नहीं दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. ये दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक ठोक चुका है. सचिन के 100 शतकों के बाद सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में विराट का ही नाम है. विराट ने दुनिया भर में जाकर जन बनाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस खिलाड़ी को भी किसी गेंदबाज से डर लगा है. खुद विराट ने बताया कि इंटरनेशनल करियर में उन्हें 4 गेंदबाजों ने खूब परेशान किया. जब भी विराट ने इन गेंदबाजों का सामना किया तो उन्हें मुश्किल हुई.
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोहली को सबसे ज्यादा परेशान किया. वहीं, टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने विराट को मुश्किल में डाला. वनडे फॉर्मेट की बात करें तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और इंग्लैंड के आदिल रशीद ने कोहली को खूब परेशान किया है. विराट ने स्वीकार किया है कि इन चारों गेंदबाजों को बेहद संभलकर खेलने की बात कही.
IPL 2025 में कोहली का प्रदर्शन
इस सीजन विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 63.29 का रहा है. उनकी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को सिर्फ एक और जीत की जरूरत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें