RCB vs CSK IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 52वें मुकाबले में आज शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगी। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आई है और 10 मैचों में 7 जीत के बाद 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। टीम अगर आज का मैच जीतती है तो टॉप पर आ जाएगी और उसका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय हो जाएगा।
दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK 4 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। आज के मैच में भले ही चेन्नई के सामने पाने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है लेकिन वह RCB के समीकरण बिगाड़ सकती है। इस सीजन ये आखिरी बार है जब एमएस धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे, क्योंकि अब लीग स्टेज आखिरी पड़ाव पर है।
बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RCB बनाम CSK के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

RCB vs CSK मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। कोहली का बल्ला इस सीजन जमकर बोल रहा है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 443 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में 5वें स्थान पर हैं। कोहली के अलावा RCB के लिए देवदत्त पडिक्कल भी अच्छा कर रहे हैं। पडिक्कल पिछली दो पारियों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। आरसीबी के फैंस को कप्तान रजत पाटीदार से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
चेन्नई की बल्लेबाजी इस सीजन बेहद खराब रही है। ऐसे में धोनी के बल्लेबाजों की जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा जैसे गेंदबाजों के सामने आज कड़ी परीक्षा होगी। आयुष म्हात्रे, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे से ज्यादा उम्मीदें होंगी। वहीं, आखिरी के ओवर्स में धोनी की तूफानी बल्लेबाजी की सभी को उम्मीद होगी।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

T20 मैचों में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है। स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलती है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL के आंकड़े
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 99 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 42 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच (बेनतीजा – 4) जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) ने खेली है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और CSK के आंकड़े

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 44 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है और 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस संस्करण में RCB ने अपने घरेलू मैदान पर 1 मुकाबला जीता है। CSK ने इस मैदान पर अब तक 11 मैच खेले हैं। 5 में उसे जीत और 5 मैचों में हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
RCB बनाम CSK हेड टू हेड
हेड टू हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 35 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 मैच में चेन्नई और 12 में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 बार भिड़ीं हैं, 5 में चेन्नई और 5 में ही बेंगलुरु को जीत मिली। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।

RCB और CSK की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज।
मैच कहां देखें लाइव?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें