RCB vs DC IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच आईपीएल का 20वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. दिल्ली को लगातार पांचवी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का बल्ला जमकर बोला. कोहली ने 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली है. वहीं गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से विजयकुमार वैशाक ने 3 विकेट चटकार टीम को जीत दिलाई.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 175 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने तेजतर्रार 50 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम मैच के पहले ओवर से ही जूझते नजर आई. दिल्ली ने अपना पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गंवाया. जहां अनुज रावत ने शानदार फिल्डिंग दिखाते हुए पृथ्वी को रन आउट किया.
वहीं इसके बाद मैच के दूसरे ही ओवर में मार्श भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं तीसरा ओवर लेकर आए सिराज ने भी दिल्ली को 1 झटका देते हुए यश ढुल को बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि, उसके बाद दिल्ली के कप्तान वार्नर और मनीष पांडे ने छोटी सी साझेदारी की. लेकिन 6वें ओवर में ही वार्नर भी 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर मैदान से बाहर चले गए. वहीं मनीष पांडे आरसीबी के गेंदबाजों को चुनौती देते हुए पिच में डटे रहे. मनीष पांडे ने अक्षर पटेल के साथ छोटी सी साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि ये साझेदारी भी ज्यादा देर तक नहीं चली. इस दौरान मनीष पांडेय ने मात्र 38 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने 21 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत दिल्ली की पूरी टीम 151 रन पर सिमट गई. वहीं आरसीबी की ओर से डेब्यूटन विजयकुमार वैशाक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाया. वहीं सिराज के हाथ भी 2 सफलता लगी.
फिर बोला कोहली का बल्ला
आरसीबी के लिए इस सीजन कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. अपनी फार्म को बरकरार रखते हुए कोहली ने दिल्ली के खिलाफ भी धुंआधार पारी खेली. कोहली ने फाफ के साथ मिलकर शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. हालांकि, ये जोड़ी जल्दी ही टूट गई. फाफ मात्र 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद लोमरर ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए रनों की गति बढ़ाई. इस दौरान कोहली ने तेजी से रन बनाते हुए मात्र 34 गेदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, तेजी से रन बनाने के चक्कर में कोहली फुल टॉस गेंद पर आउट होकर वापस चले गए. वहीं उसके बाद लोमरर भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा मैक्सवेल ने 24 और शहबाज ने 20 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से मार्श और कुलदीप ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक