RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को उसके ही होम ग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी. दिल्ली की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, जिन्होंने 93 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. RCB ने आक्रामक शुरुआत की और महज़ 4 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन बना डाले. ओपनर फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन रनआउट हो गए. इसके बाद RCB का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. विराट कोहली ने 22 रन, रजत पाटीदार ने 25 और टिम डेविड ने 37 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर दिल्ली कैपिटल्स को 164 रन का टारगेट दिया.

दिल्ली के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने 2-2 विकेट झटके, वहीं मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने सधी हुई शुरुआत की. हालांकि शुरुआती विकेट जल्द गिर गए, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 53 गेंद में 93 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. दिल्ली ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हुए.

आरसीबी के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके. यश दयाल और मोहित शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.

RCB और DC दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है (RCB vs DC IPL 2025)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा.