RCB vs DC IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। DC के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

RCB और DC दोनों टीमें इस बार पिछले सीजन की तुलना में जबरदस्त फॉर्म में हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अपने 3 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना किया है। वहीं, अक्षर पटेल की अगुआई में DC ने अपने सभी 3 मैचों में जीत दर्ज की है। DC और RCB दोनों टीमें 6-6 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की पूरी उम्मीद है।

बता दें कि यह मैच RCB के होम ग्राउंड यानी चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, RCB बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

गौरतलब है कि DC ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत रोमांचक अंदाज़ में की। LSG को एक विकेट से हराया और 210 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की – जो लीग के इतिहास में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद उन्होंने SRH को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया। अपने सबसे हालिया मैच में DC ने CSK को 25 रनों से हराया। उनके ज़्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फाफ डु प्लेसिस की वापसी से उनका आत्मविश्वास और बढ़ सकता है।

दूसरी ओर, RCB ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी सभी जीत घर से बाहर हुई हैं, जिनमें से कुछ सालों में उनकी पहली जीत रही हैं। RCB ने अपने अभियान की शुरुआत KKR को उसके घर में 7 विकेट से हराकर की। इसके बाद उन्होंने CSK को 50 रनों से हराया – यह 2008 के बाद चेपक में CSK के खिलाफ उनकी पहली जीत थी। जबकि RCB अपने घर में GT से हार गई। हालांकि, इसके बाद उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वापसी करते हुए MI के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सतर्क रहना होगा। टीम ने कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि एकमात्र हार चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर गुजरात टाइटंस से मिली। अब RCB का सामना उस दिल्ली से है जो अलग-अलग पिचों पर जीत हासिल कर चुकी है। विराट कोहली के फॉर्म में लौटने से RCB के हौसले बुलंद हैं, लेकिन उन्हें मिचेल स्टार्क की रफ्तार और कुलदीप यादव की स्पिन चुनौती से निपटना होगा। स्टार्क अब तक 9 विकेट ले चुके हैं, जबकि कुलदीप भी किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट निकाल रहे हैं।

इधर, RCB के कप्तान रजत पाटीदार अच्छी लय में हैं और स्पिनरों के खिलाफ सहज खेलते हैं। दिल्ली को उम्मीद होगी कि अक्षर पटेल इस बार असरदार साबित हों, जो अब तक विकेट के लिए तरस रहे हैं। वहीं, दिल्ली के आक्रामक बल्लेबाज केएल राहुल को रोकना RCB के गेंदबाजों के लिए चुनौती होगा। फाफ डुप्लेसिस की फिटनेस पर भी नजरें टिकी होंगी, क्योंकि वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। अगर फाफ मैदान में उतरते हैं, तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा। कुल मिलाकर, यह मैच कई रोमांचक भिड़ंतों से भरपूर रहेगा।

RCB बनाम DC हेड टू हेड आंकड़े

DC के खिलाफ हेड टू हेड आंकड़ों में RCB का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 19 और DC ने 11 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण होता है। यहां IPL मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

इस मैदान पर अब तक 96 IPL मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 मैच जीते हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम है। जबकि न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) ने खेली है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

RCB ने इस मैदान पर 92 मैच खेले हैं, जिनमें से 43 जीते और 44 हारे हैं। 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। DC ने यहां 12 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4 मैच जीते और 6 हारे हैं। 2 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।

RCB और DC दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H