RCB vs GT, IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने 170 रन का टारगेट 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 39 बॉल पर नाबाद 73 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर नाबाद 30 रन बनाए। साई सुदर्शन 49 रन बनाकर आउट हुए। बेंगलुरु से जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिले।

RCB से लियम लिविंगस्टन (54 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. जितेश शर्मा ने 33 और टिम डेविड ने 32 रन बनाए. GT से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। साई किशोर को 2 विकेट मिले. अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट: रसिख सलाम।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। इम्पैक्ट: शेरफन रदरफोर्ड।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें