RCB vs KKR IPL 2024: आईपीएल का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. दोनों टीमें अपना अंतिम मुकाबला जीतकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमें मैच अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी. हालांकि हेड टू हेड आकड़ों में कोलकाता का रिकार्ड बेहतर है, जो आरसीबी पर भारी पड़ सकता है.
होगी रनों की बारिश !
आरसीबी और केकेआर के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है. दोनों टीमों में कुछ ऐसे खतरनाक बल्लेबाज हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ खूब रन बरसाते हैं. आरसीबी की ओर से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी और ग्लैन मैक्सवेल इस मुकाबले में रनों की बरसात कर सकते हैं. वहीं केकेआर की ओऱ से रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसल खतरनाक साबित हो सकते हैं. जो आरसीबी के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. जब भी दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं, खूब रन बने हैं.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. जहां कोलकाता को 18 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं बेंगलुरु में 14 मैच अपने नाम किए हैं. आकड़ों में केकेआर का पलड़ा भारी है.
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. यहां की पिच पाटा होती है, जिससे खूब रन बनते हैं. इस पिच में फास्ट बॉलर को मदद मिलती है. अब तक इस मैदान में आईपीएल के 156 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 मैच टीमें जीती हैं. वहीं टारगेट को चेज करते हुए टीमों को 85 मैच में जीत मिली है. ऐसे में इस मैदान में टॉस काफी अहम रहने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करे तो यहां उनके जीतने की संभावना बढ़ जाती है.
दोनों टीमें की संभावित-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अनूकुल रॉय, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें