RCB vs LSG , IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 15वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. RCB और LSG के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा.
इस सीजन के मैचों में RCB ने दो मैच में से एक मैच जीता है, जबकि LSG तीन में से दो मैच जीत चुकी है. आरसीबी फिर से अपनी मेजबानी में मुकाबला जीतना चाहेगी. यही कारण है कि सभी की निगाहें फिर से विराट कोहली पर होंगी.
RCB और LSG के आंकड़ों की बात करें तो अब तक बैंगलोर और लखनऊ दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं. यह दोनों मुकाबले पिछले सीजन खेले गए थे. ग्रुप स्टेज और एलिमिनेटर दोनों में फाफ डुप्लेसिस की टीम विजयी रही थी.
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर गेंद बल्ले पर अच्छी आती है, जिसका बल्लेबाज जमकर फायदा उठाते हैं. मैदान छोटा होने की वजह से चौकों-छक्कों की बारिश इस मैदान पर देखने को मिलती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है. तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच इतनी मददगार नहीं है. लेकिन स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है. चिन्नास्वामी में पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है. ऐसे में दोनों टीमों में स्टार बल्लेबाज होने की वजह से बैंगलोर और लखनऊ के मैच में भी छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है.
RCB और LSG की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, मार्क वुड और रवि बिश्नोई
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक