नई दिल्ली। आईपीएल-14 के 39वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) टीमें आमने-सामने होंगी. जिसकी कप्तानी विराट कोहली और रोहित शर्मा करेंगे. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7:30 को शुरू होगा. खास बात यह होगी कि दोनों ही टीमें हार का सामना कर चुकी हैं. अब देखना यह होगा कि दोनों अपनी टीमों के साथ किस तरह की तैयारी के साथ उतरेंगे और आज का मैच कौन सी टीम अपने नाम करेगी.

आरसीबी अभी भी 9 मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष चार में है, जबकि मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद 9 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. इस आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी ने मुंबई को 2 विकेट से हराया था.

इसे भी पढे़ं : IPL 2021: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को हराया, सीजन की चौथी जीत मिली

दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. यह समस्या खासकर मुंबई इंडियंस के साथ ज्यादा है. टी20 वर्ल्ड कप में कोहली, रोहित, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार में शामिल होंगे, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली की एक पारी को छोड़कर लीग के दूसरे चरण में सभी का प्रदर्शन लचर रहा है.

इसे भी पढे़ं : IPL : प्वाइंट्स टेबल में आखिरी दो टीमों के बीच आज होगा मुकाबला, PBKS या SRH कौन मारेगा बाजी …

टीमें इस प्रकार हैं –

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.

इसे भी पढे़ं : मैच के पहले दिखा कोहली और धोनी का जबरदस्त याराना, ट्विटर पर दोनों ही टीमों ने शेयर किया फोटो …

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.

इसे भी पढे़ं :  IPL: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में भिड़ंत, जानिए कौन किस पर है भारी