RCB vs PBKS IPL 2025 : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 34वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बारिश के चलते यह मैच 14 ओवर का खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए. सबसे ज्यादा टिम डेविड ने 25 बाल में अर्धशतक बनाया.

पंजाब से हरप्रीत बरार ने भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को पवेलियन भेजा. युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा और रजत पाटीदार को कैच कराया. मार्को यानसन ने क्रुणाल पंड्या और मनोज भांडागे को पवेलियन भेजा. अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट को कैच कराया. जैवियर बार्टलेट ने लियम लिविंगस्टन को कैच कराया.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों का सफर अब तक इस सीजन अच्छा रहा है. दोनों ही टीमें 6-6 मैच खेली हैं और 4-4 जीती हैं. अब तक आरसीबी और पीबीकेएस के बीच कुल 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब ने 17 बार और बेंगलुरु ने 16 बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबरी का रहा है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो जाता है. 

दोनों टीमों के प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट: ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल। इम्पैक्ट: रसिख सलाम, देवदत्त पडिक्कल, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।