RCB vs PBKS IPL 2025 : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 34वां मैच आज खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बारिश के चलते यह मैच 14 ओवर का खेला जाएगा. आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों का सफर अब तक इस सीजन अच्छा रहा है. दोनों ही टीमें 6-6 मैच खेली हैं और 4-4 जीती हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक आरसीबी और पीबीकेएस के बीच कुल 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब ने 17 बार और बेंगलुरु ने 16 बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबरी का रहा है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो जाता है.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक।
पहली बार श्रेयस और पाटीदार होंगे आमने-सामने
कप्तान रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकार्ड रखने वाले अय्यर ने आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है। दूसरी तरफ पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तान बने हैं, लेकिन असमानता यहीं पर खत्म हो जाती है क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी शांत रहकर बड़ी कुशलता से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है और इसलिए बल्लेबाजी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कोलकाता के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में जीत दर्ज करने से पंजाब का हौसला बढ़ा होगा लेकिन उसे आरसीबी से सतर्क रहना होगा जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है और उस पर पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें