आईपीएल (IPL 2023) के 32वें में RBC की टीम ने 7 रनों से राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है. इस मैच में मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 77 रन बनाया और 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं. इस तूफानी पारी के लिए मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. इसी के साथ ही मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जोस बटलर को 0 रन पर आउट कर दिया, जिससे वो काफी सुर्खियों में आ गए.

एक ओर जहां मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बटलर को आउट कर RBC को शानदार सफलता दिलाई, तो वहीं मैच के दौरान सिराज अपने ही टीम के खिलाड़ी पर भड़कते हुए नजर आए हैं. इस दौरान का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/FanIplt20/status/1650143910206005250

दरअसल, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) राजस्थान की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर फील्डर महिपाल लोमरोर पर भड़क गए और उन्हें फटकार लगाते हुए भी नजर आए थे. राजस्थान की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने दो रन लेने की कोशिश की, ऐसे में लोमरोर ने गेंद को पकड़कर गेंदबाज सिराज की ओर थ्रो फेंका, लेकिन दुर्भाग्य से सिराज फील्डर के थ्रो को अच्छी तरह से पकड़ नहीं पाए.

पहले तो उनके गेंद को पकड़ने से पहले ही उनका पैर स्टंप पर लग गया और गेंद भी उनके हाथ से छिटक गया. ऐसे में थ्रो को अच्छी तरह से नहीं पकड़ पाने के कारण सिराज (Mohammed Siraj) काफी बौखला गए और लोमरोर की ओर देखकर गुस्सा करने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. फैंस सिराज (Mohammed Siraj) के व्यवहार को अच्छा नहीं बता रहे हैं. बाद में सिराज (Mohammed Siraj) ने लोमरोर से माफी भी मांग ली है.

दरअसल, आरसीबी के सोशल मीडिया पर पोस्ट मैच इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सिराज ने कहा कि उन्होंने लोमरोर भाई से दो बार माफी मांग ली है. सिराज ने कहा कि, मैंने 2 बार माफी मांग ली है. भाई मैदान पर ही ऐसा रहता है. इसके बाद कुछ नहीं. वहीं लोमरोर ने भी वीडियो इस मुद्दे पर अपनी राय दी और कहा, ‘ठीक है सिराज भाई, बड़े-बड़े मैचों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है’.

बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईपीएल 2023 में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना अधिकार जमाने में सफल रहे हैं. सिराज के अबतक 7 मैच में 13 विकेट हो गए हैं.