RCB VS SRH IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 232 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए।

हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने चौकों और छक्कों की बारिश कर दी और RCB के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। कप्तान पैट कमिंस अंत तक नाबाद रहे।
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो फिलहाल उन्हें भारी पड़ता नजर आ रहा है। रोमारियो शेफर्ड ने बेंगलुरु के लिए सबसे प्रभावी गेंदबाजी की और 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने नितीश रेड्डी (4 रन) और अभिनव मनोहर (12 रन) को आउट किया।
अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा ने 34 रन, अनिकेत वर्मा ने 26 रन, हेनरिक क्लासेन ने 24 रन, और ट्रैविस हेड ने 17 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और क्रुणाल पंड्या को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (RCB VS SRH IPL 2025)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें