स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल-13 में शनिवार का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हरा दिया।

 

आरसीबी ने जीता मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 90 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 4 चौके लगाए तो 4 सिक्सर भी जड़े इस मैच में पडिक्कल ने 34 गेंद में 33 रन की पारी खेली एरोन फिंच 2 रन बनाकर चाहर की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए, एबी डीविलियर्स का खाता भी नहीं खुला, वाशिंगटन सुंदर ने 10 रन बनाए शिवम दुबे ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेली।

फ्लॉप रही चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो शर्दुल ठाकुर ने जरूर दो विकेट निकाले लेकिन 4 ओवर में 40 रन लुटाए महंगे साबित हुए एक तरह से कहा जाए तो दीपक चाहर और सैम कुर्रान ने भी एक-एक विकेट लिया लेकिन सैम कुर्रन ने भी 4 ओवर में 48 रन लुटाए कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी भी हुई पस्त

170 रन के टारगेट के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी फ्लॉप ही रही शेन वाटसन जहां 14 रन बनाकर आउट हो गए तो फाफ डू प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट हो गए रायडू कुछ देर तक जरूर क्रीज पर टिके रहे 40 गेंद में 42 रन की पारी भी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके जगदीशन को पहली बार मौका मिला था 28 गेंद में 33 रन भी बनाए लेकिन रन आउट हो गए कप्तान धोनी 6 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए सैम कुर्रान का खाता भी नहीं खुला, जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए, ब्रावो भी 7 रन बनाकर आउट हुए इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी और 37 रन से चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा

आरसीबी ने गेंदबाजी में भी किया कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के गेंदबाजों की बात करें तो मौजूदा सीजन में क्रिस मोरिस आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे थे चार ओवर में 19 रन खर्च भी किए, 3 विकेट निकाले नवदीप सैनी ने चार ओवर में 18 रन खर्च किए, हलांकि इन्हें विकेट नहीं मिला, वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट निकाले, उदाना को भी एक विकेट मिला और शिवम दुबे ने 1 ओवर में 14 रन खर्च किए कोई विकेट हासिल नहीं किया । वाशिंगटन सुंदर ने सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया , शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया।

 

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

पॉइंट टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम छह मैच में चार जीत दो हार के साथ चौथे पोजिशन पर है।   तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सात मैचों में दो जीत पांच हार के साथ छठे नंबर पर है।