स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में गुरुवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच खेला गया, जहां कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलरू की टीम ने एक हाई स्कोरिंग मैच में 14 रन से जीत हासिल की, मुकाबला बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
14 रन से मिली जीत
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 219 रन का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था, लेकिन सनराइजर्स की टीम ने कप्तान केन विलियम्सन और मनीष पांडे की साझेदारी और दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत कोशिश तो की, लेकिन जैसे ही आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी, और आरसीबी की टीम को आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर केन विलियम्सन का विकेट मिल गया, जिसके बाद मनीष पांडे जरूर आखिरी तक आउट नहीं हुए, लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 119 रन के जवाब में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी, सनराइजर्स की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 81 रन की पारी खेली, 5 सिक्सर और 7 चौके लगाए, मनीष पांडे 38 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे, पांडे ने 2 सिक्सर और 7 चौके लगाए, इसके अलावा शिखर धवन 17, एलेक्स हेल्स ने 37 रन बनाए।
आरसीबी की गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से उमेश यादव ने किफायती गेंदबाजी की, हलांकि विकेट नहीं ले सके, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, और युजवेंन्द्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
आरसीबी की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए, बंगलुरू की ओर से एबी डिविलियर्स ने 39 गेंद में 69 रन बनाए, पारी में 12 चौका और 1 सिक्सर लगाया, मोइन अली ने 34 गेंद में 65 रन बनाए, पारी में 6 सिक्सर और 2 चौका लगाया, विराट कोहली 12 रन ही बना सके, ग्रांडहोम ने 17 गेंद में 40 रन बनाए, सरफराज खान आखिरी में 8 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी
बात सनराइजर्स के गेंदबाजों की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राशिद खान को 3 विकेट मिले, सिद्धार्थ कौल को 2 विकेट और संदीप शर्मा को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार खेल दिखाने वाले एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। डिविलियर्स ने शानदार पारी तो खेली ही, साथ ही एक अद्भुत कैच भी पकड़ा जो टूर्नामेंट में कैच ऑफ द मैच बन सकता है।
और रोमांचक हुई प्ले ऑफ की जंग
हार के बाद भी 13 मैच में 9 जीत के साथ सनराइजर्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दूसरे नंबर पर है, दोनों ने पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है, और अभी भी दो और टीमों को प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करनी है, जिसके लिए जंग रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं, आरसीबी की टीम 13 मैच में 6 जीत के साथ पांचवें पोजिशन पर आ गई है, तीसरे नंबर पर काबिज कोलकाता नाइटराइडर्स के भी 13 मैच में 6 जीत हैं, चौथे नंबर पर काबिज मुंबई इंडियंस के भी 13 मैच में 6 जीत हैं, , छठे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के भी 13 मैच में 6 जीत हैं, किंग्स इलेवन पंजाब के भी 13 मैच में 6 जीत हैं, सातवें नंबर पर है, अब इन टीमों के बीच प्ले ऑफ में पहुंचने की जंग है, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत तो हासिल करनी ही होगी, साथ ही दूसरी टीमों के हारने की दुआ भी करनी होगी।