
रायपुर। रायपुर केपिटल राउड टेबल 241 ने एमजीएम आई केयर इंस्टीट्यूट, रायपुर के सहयोग से परसदा कुम्हारी स्थित प्रायमरी स्कूल के बच्चों और उनके पालकों के लिए नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में मिले मोतियाबिंद के मरीजों के आंखों की सर्जरी के अलावा कम नजर वाले बच्चों को चश्मे का वितरण किया गया.
शिविर के दौरान 188 लोगों का चेकअप किया गया, जिसमें से 18 ग्रामीणों का मोतियाबिंद पाए गए. एमजीएम आई केयर इंस्टीट्यूट में 7 सर्जरी की गई. अन्य की आने वाले दिनों में सर्जरी की जाएगी. शिविर के दौरान 25 छात्रों को चश्मा प्रदान किया गया. बच्चों और ग्रामीणों की सर्जरी और चश्में का खर्च रायपुर केपिटल राउंड टेबल 241 की ओर से वहन किया गया. इसके साथ ही स्कूल में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 3 शिक्षकों की नियुक्ति की गई, जिनकी तनख्वाह रायपुर केपिटल राउंड टेबल 241 वहन करेगी. इस दौरान 4 लाइब्रेरी रैक प्रदान किए गए. वहीं स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड और हीरा ग्रुप के डायरेक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल का रायपुर केपिटल राउंड टेबल 241 के चेयरमैन उमंग जुनेजा ने स्वागत किया. इस दौरान आरसीआरटी 241 की ओर से पूर्व में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए धन संग्रहण के लिए आयोजित आनंद मेला, ग्रूविट और ट्रेजर हंज जैसे कार्यक्रमों के स्पांसर का धन्यवाद दिया गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक