परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: बगहा में अनुमंडलीय अस्पताल व्यवस्था की जानकारी को लेकर आरडीडी मुजफ्फरपुर डॉक्टर शंकर रजक और आरएडी डॉक्टर सुनीता शंकर ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों द्वारा अस्पताल के सभी वार्ड, लेबर रूम, साफ सफाई, दवा की उपलब्धता, रोस्टर, साफ-सफाई सहित अन्य चीजों की गहनता पूर्वक निरीक्षण किया. 

सभी चीजें मिली अपडेटेड  

साथ ही व्यवस्था के बाबत अस्पताल में मौजूद मरीज एवं विभागवार काम देख रहे कर्मियों से भी दोनों अधिकारियों द्वारा बातचीत की गई. वहीं, आरएडी डॉक्टर सुनीता शंकर ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सभी चीजें अपडेट मिली है. साफ-सफाई से लेकर मरीजों की व्यवस्था आदि सभी संतोषजनक पाया गया है. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एके तिवारी, डॉक्टर एसपी अग्रवाल, डॉक्टर केबीएन सिंह, लिपिक शशि शर्मा, परामर्शी रमेश रंजन आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेतिया में पत्नी के सामने पति की हत्या, पहले चाकुओं से गोदा फिर मारी गोली