शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल भंग करने के बाद आज ही दोबारा सेल गठन कर दिया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. केके मिश्रा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा अभय दुबे को स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

सीपी मित्तल का बड़ा दावा: बोले- कांग्रेस के संपर्क में BJP के कई MLA और 2020 में ‘गद्दारी’ करने वाले नेता, चुनाव करीब आते ही होंगे शामिल

मीडिया विभाग में तीन उपाध्यक्ष भी बनाए गए, जिसमें संगीता शर्मा, अजय यादव और अब्बास हफीज शामिल है. वहीं भूपेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष (रिसर्च) नरेंद्र सलूजा उपाध्यक्ष, समन्वयक पीसीसी चीफ, विभाग और उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) और 32 प्रदेश प्रवक्ता भी बनाए गए है.

कमलनाथ से एक कदम आगे निकले पटवारी: जीतू को पता था उन्हें पद से हटाया जा रहा, इसलिए पहले ही कर दी थी पोस्ट छोड़ने की पेशकश-  मंत्री विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल नए गठन होने के बाद लगभग सभी पुराने प्रवक्ताओं की मीडिया विभाग में जगह मिली है. सिर्फ सैयद जाफर को जगह नहीं मिली है. बता दें कि जीतू पटवारी ने अध्यक्ष पद से हटने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल को भंग कर दिया गया था. जिसके बाद दोबारा गठन कर केके मिश्रा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus