शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर दोबारा वोटिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार चार पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान किया जाएगा। कल मतदान के बाद बस में आग लगने से 4 ईवीएम जल गए थे जिसके बाद बैतूल रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी।
आर ओ की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए चार पोलिंग बूथ पर फिर से रिपोलिंग करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10 मई को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी। आयोग के निर्देश के आधार पर राजापुर बूथ नंबर 275, दूदर रैयत बूथ नंबर 276, कुंडा बूथ नंबर 279 और चिखलीमल बूथ नंबर 280 में फिर से मतदान किया जाएगा।
बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275, 276, 279 और मतदान केंद्र 280 में रीपोलिंग होगा। 10 मई को सुबह 5.30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया होगी। मतदान दल सामग्री सहित 9 मई को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी।
दरअसल बैतूल जिले में बीती रात मतदान दल को लेकर लौट रही बस में आग लग गई थी। इस दौरान 4 ईवीएम (EVM) मशीन जल गई थी। बस में 36 मतदान कर्मी सवार थे। इस दौरान उनके साथ पोलिंग बूथ की सामग्री भी रखी हुई थी। जिसमें चार पोलिंग बूथों की ईवीएम जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं।जिला निर्चावन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी जिसके बाद घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक