जब भी कभी राजस्थान की बात आती हैं, तो लोगों के जहन में यहां का रेगिस्तान आने लगता हैं और विचार आता है कि यहां हमेशा गर्मी ही रहती हैं. जबकि राजस्थान एक ऐसी जगह हैं जो भौगौलिक विविधता का सुंदर दृश्य पेश करती हैं और हर तरह के वातावरण का अहसास करवाती हैं. हांलाकि आने वाले दिनों में राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो जाएगी, लेकिन इससे राहत दिलाने के लिए यहां कई झीलें भी हैं. झीलों के किनारे ठंडी हवा में टहलने का अपना अलग ही मजा हैं.

राजस्थान में कई झीलें हैं जो राज्य की समृद्ध संस्कृति का वर्णन करती हैं और पर्यटकों के लिए सुन्दर और मनमोहक झीलों की प्रस्तुत करती है. आज हम आपको प्रदेश की कुछ प्रसिद्द झीलों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप गर्मियों में भी घूमने जा सकते हैं. Read More – Stree 2 Release Date : हंसाने और डराने जल्दी आ रही है Stree 2, जानिए कब होगी रिलीज …

नक्की झील, माउंट आबू

ये जगह आपको शहर के शोर शराबे से दूर शांति प्रदान करती है. झील के पास एक बगीचा है, जहां आप पिकनिक के लिए जा सकते हैं, ट्रेडिशनल कपड़ों में तस्वीरें खींच सकते हैं या बस बैठकर नजारों का मजा ले सकते हैं. यहां आप कई तरह की बोटिंग भी कर सकते हैं या झील के किनारे टहल सकते हैं. झील के पास कई स्थानीय दुकानें और खाने-पीने के स्टॉल्स लगे हुए हैं. शाम और रात के समय ये जगह बेहद ही खूबसूरत लगती है.

पुष्कर झील

पुष्कर में स्थित इस झील को हिंदू शास्त्रों में पवित्र झील माना जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस झील का निर्माण भगवान ब्रह्मा के हाथों से गिरे कमल की एक पंखुड़ी द्वारा किया गया था. ये झील 300 मंदिरों से घिरी हुई है और इसमें 52 घाट हैं. ये न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि इसके पानी को औषधीय भी माना जाता है, जो त्वचा संबंधी सभी समस्याओं को ठीक कर सकता है. ये भी कहा जाता है कि जो लोग इस झील में स्नान करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.

बालसमंद झील, जोधपुर

बालसमंद झील एक कृत्रिम झील है जो मध्य शहर जोधपुर से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह 1159 ईस्वी में गुर्जर-प्रतिहार शासकों द्वारा बनाई गई थी. महाराजा सुर सिंह, जो इस कृत्रिम झील के निर्माता थे, उनको उनकी त्रुटिहीन सेवाओं के बदले सवाई राजा की उपाधि से सम्मानित किया गया था. जिसमे हरे-भरे बगीचों से घिरे, आम, पपीता, अनार, आदि जैसे विभिन्न प्रकार के पेड़ शामिल हैं. आप इस झील के पानी के पास लंबे समय तक टहल सकते हैं और आप बालसमंद पैलेस के रेस्तरां में खाने के साथ यहाँ बैठकर सुंदर झील और सूर्यास्त के दृश्य देख सकते हैं. Read More – अगर आप भी फेंक देते हैं नींबू निचोड़ कर उसका छिलका, तो इस रेसिपी को Follow कर बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी अचार …

सिलीसेढ़ झील, अलवर

अगर आप शहर से दूर रहना चाहते हैं और कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो अलवर की सिलीसेर झील घूमने के लिए बेस्ट है. आप यहां कुछ समय अपने पार्टनर के साथ बैठकर रोमांटिक पल बिता सकते हैं. झील के पानी में आप बोटिंग या जेट स्की भी कर सकते हैं. यहां सिलिसर पैलेस और कुछ कैफे हैं, जहां बैठकर आप अलवर की खूबसूरती को निहार सकते हैं. गर्मी में ठंडी का एहसास लेने के लिए आप इस झील का मजा ले सकते हैं.

पिछोला झील, उदयपुर

पिछोला झील राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है. इस झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर महल बने हुए हैं. जहां एक है जग निवास, जो अब लेक पैलेस होटल बन चुका है और दूसरा है जग मंदिर. आप इन महलों तक नावों के माध्यम से पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही अरावली की पहाड़ियों का नजारा मनमोहक होता है और आप यहां शानदार सिटी पैलेस के नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. ये शहर की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झीलों में से एक है और हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.

फतेह सागर झील, उदयपुर

शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक फतेह सागर झील है. ये झील आपको एक शांत अनुभव देने में मदद करती है. यहां समय-समय पर आयोजित होने वाली कई तरह की फूलों की प्रदर्शनियों को देख सकते हैं या सांस्कृतिक कार्यक्रमों की यात्रा कर सकते हैं. म्यूजियम में जाकर यहां के इतिहास के बारे में जान सकते हैं. सड़क के किनारे बने पार्कों में पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. स्ट्रीट फूड, बोटिंग, वाटर एडवेंचर राइड या ऊंट की सवारी का भरपूर मजा ले सकते हैं. आप उस जगह तक पहुंचने के लिए बोटिंग भी कर सकते हैं और वहां मौज-मस्ती कर सकते हैं.