Maha Kumbh 2025. संगम नगरी में महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में है. अब से ठीक 12 दिन बाद कुंभ नगरी में आस्था और आध्यात्म का ज्वार उमड़ेगा. इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ महाकुंभ की तैयारियों के बीच संगम पर पहुंचे (Mohammad Kaif in Maha Kumbh). इस बीच उन्होंने यमुना जी में तैराकी भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी जी महराज ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि “मोहम्मद कैफ कोई गैर हिन्दू नहीं है वो भारत के बहुत बड़े खिलाड़ी है और हमारा गौरव हैं. मैं कहना चाहूंगा कि जितने भी हमारे गैर हिन्दू हैं मोहम्मद कैफ की तरह प्रयागराज आएं. स्नान करें और भाईचारा बनाएं रखें. हमारा कोई हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं है. हम एक हो जाएंगे. सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई प्रयागराज में आएं. हमें अपना माने हम आपको अपना मानेंगे. हम सब एक हैं.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु सुनेंगे राम धुन, रायबरेली डिपो से चलेंगी 49 बसें, चालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य

बता दें कि मोहम्मद कैफ प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. उनका बचपन यहीं बीता है. वे अपने घर आए हुए हैं. इस बीच वो महाकुंभ की तैयारियां देखने निकले. जहां वे अपने बेटे के साथ घाट पहुंचे. उनके बेटे की इच्छा पर वे नाव में सवार हुए. नदी की बीच पहुंचे तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया. फिर क्या था, उन्होंने यमुना जी में छलांग लगा दी और तैराकी करने लगे. उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर भी किया है साथ ही उन्होंने लिखा है ‘अबे इसी यमुना जी में तैराकी सीखा हूं’.