कुंदन कुमार, पटना। बिहार की राजनीति में वोट अधिकार यात्रा ने नया मोड़ ले लिया है। अब तक इस यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिलता रहा, लेकिन दक्षिण भारत के नेताओं को मंच पर बुलाने के फैसले ने सियासी हलचल तेज कर दी है। विपक्ष ने इसे बिहार की अस्मिता से जोड़कर हमला बोल दिया है।

लालू और कांग्रेस पर बोला हमला

बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राहुल की यात्रा में स्टालिन-रेवंत रेड्डी को लाने पर कहा कि, बिहार को गाली देने वाले नेताओं को क्यों बुला रहे राहुल और लालू? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, लालू यादव और तेजस्वी यादव जानबूझकर रेवंथ रेड्डी और एमके स्टालिन जैसे नेताओं को बिहार बुला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, रेवंत रेड्डी बिहार के डीएनए को गाली देने वाले नेता हैं। एमके स्टालिन हिंदुओं गाली देने वाले नेता हैं और आज इन्हीं नेताओं को कांग्रेस गर्व से बिहार लेकर आई है।

गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया कि, आखिर बिहार के लोगों को चिढ़ाने और चुनौती देने के लिए ऐसे नेताओं को क्यों बुलाया जा रहा है? क्या राहुल गांधी और लालू यादव का आधार कम हो गया है, जो इन्हें सहारा लेना पड़ रहा है? उन्होंने चेतावनी दी कि— लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बिहार की जनता से माफी मांगनी होगी, वरना इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

इसी दौरान गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, जैसे ही हमने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का सबूत देना शुरू किया, कांग्रेस ने झूठ फैलाना शुरू कर दिया। ये लोग बिहार में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को आगे करके माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। लेकिन ऐसा न कभी हुआ है और न होने देंगे।

उन्होंने कहा कि, अगली सरकार बनने पर 1971 के बाद जितने भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए बिहार और देश में रह रहे हैं, उन्हें एक-एक करके बाहर निकाला जाएगा।

जनता सबकुछ समझती है- उपेंद्र कुशवाहा

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, जनता सबकुछ समझती है, चाहे कितनों को जुटा लिया जाए, फर्क नहीं पड़ता। सरकार आखिरकार उसी की बनेगी जो जनता चाहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि, अगर अपने राज्य में रहकर बिहारी का अपमान करेंगे और फिर बिहार आकर सम्मान पाने की अपेक्षा करेंगे, तो यह दोनों बातें एक साथ संभव नहीं हैं।

साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर भी बड़ा हमला किया और कहा कि, बंगाल घुसपैठियों का गेटवे बन गया है। वहां नकली आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठिए बिहार और देश के अन्य हिस्सों में फैल रहे हैं। इसका खामियाजा ममता बनर्जी और वहां के लोगों को भुगतना पड़ेगा। हिंदुओं को तबाह और बर्बाद किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें – ‘तेजस्वी ने बिहार की जनता को मारा तमाचा’, ‘वोट अधिकार यात्रा’ में दक्षिण नेताओं को बुलाने पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा- उन्हें लगता है कि…