Ranjit Ranjan On Pappu Yadav: लॉरेंस बिश्नोई ने हालही में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसपर अब उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीत रंजन का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, इससे मेरा कोई संबंध नहीं है.
पप्पू यादव की पत्नी ने कही ये बात
PTI से बात करते हुए पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने कहा कि, “मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन अलग-अलग रहा है. हमारे बीच बहुत मतभेद है और हम पिछले डेढ़-दो सालों से अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई संबंध नहीं है.”
उधर बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है. पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से अपने लिए जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग की है.
अंजाम भुगतने की दी चेतावनी
बता दें कि लॉरेंस गैंग के सदस्य ने पप्पू यादव को व्हाट्सअप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले युवक का नाम अज्जू लारेंस बताया जा रहा है. युवक ने पप्पू यादव को फोन कर कहा कि, ‘सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. यही नहीं जेल में रहने के दौरान भाई (लॉरेंस बिश्नोई) ने जैमर बंद कराकर तुम्हें वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन तुमने फोन नहीं उठाया. यह गलत किया. इसका अंजाम भुगतना होगा.’
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: दरभंगा से उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगी नए इंडिगो विमान की बुकिंग
नहीं पता ये कौन प्राणी है- पप्पू यादव
धमकी मिलने के बाद कल मंगलवार को पप्पू यादव ने पत्नकारों के सवाल पूछने पर कि लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर है. जेल से कैसे सब ऑपरेट हो रहा है? इसपर उन्होंने ने कहा, “मुझे नहीं पता ये कौन प्राणी है. दुनिया में कैसे क्या हो रहा ये तो सरकार न समझेगी. सरकार गंभीर नहीं है. सरकार चाहती है कि पप्पू यादव खत्म हो. सिरदर्दी है उनके लिए. मैं सरकार से भीख नहीं मांगूंगा. कानून के तहत उनको (केंद्र सरकार) बताना था कि ऐसी-ऐसी (जान से मारने की धमकी वाले कॉल के बारे में) घटना है देख लीजिए.”
ये भी पढ़ें- पटना के एयरफोर्स सेंटर में फिर दिखा तेंदुआ, वायु सैनिकों में भी खौफ, स्कूल और निमार्ण कार्य बंद
हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा, “हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार. मैंने चिट्ठी लिख दी है. जो सुरक्षा मुझे अभी दी गई है इसको भी हटा लिया जाए. मैंने लिख दिया कि आपकी सुरक्षा मुझे नहीं चाहिए. जिसको मारना है आकर मार दो, लेकिन सच्चाई के रास्ते नहीं हटूंगा. सदन और सदन के बाहर जो आम लोगों की जिम्मेदारी मुझे दी गई है वो काम करूंगा.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें