दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की वैक्सीन दिल्ली स्थित एम्स में लगवा ली। उन्होंने इसके लिए सभी मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया भी अदा किया।
प्रधानमंत्री को कोरोना वैक्सीन लगाने वाली नर्स पी निवेदा ने कहाकि, प्रधानमंत्री सर को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। उनको दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी। उन्होंने टीका लगवाने के बाद हमसे पूछा कि हम कहां के रहने वाले हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम सर ने कहाकि, अरे वाह, आपने वैक्सीन लगा भी दी और मुझे पता ही नहीं चला।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहाकि, मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के योग्य हैं, साथ आएं, हम मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएंगे।