लखनऊ. 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को प्रत्यर्पण पर भारत लाया जा चुका है. विशेष विमान से NIA की टीम अमेरिका से आज दोपहर भारत पहुंची. दिल्ली के पालम एयरबेस में NIA ने आतंकी राणा को हिरासत में लिया. इसे लेकर अब नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि ‘‘मुझे उम्मीद है कि कठोर कार्रवाई की जाएगी… यह राष्ट्र से जुड़ा मामला है और इस पर राजनीति न की जाए तो बेहतर होगा.’ वहीं अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ‘हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व है. ऐसे मामले में कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी. वे (भाजपा) पिछले 10 सालों से केंद्र में सत्ता में हैं, उन्हें उसे (तहव्वुर राणा) पहले ही भारत ले आना चाहिए था.

इसे भी पढ़ें : पीड़िता अपने साथ हुई घटना के लिए खुद जिम्मेदार है- इलाहाबाद हाईकोर्ट

UPA ने कितने सालों तक कसाब को बिरयानी खिलाई- डीप्टी सीएम

वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ने कहा कि “जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं.

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकारों के समय चाहे कसाब आया, तहव्वुर राणा आया. ऐसे लोगों ने आकर सिर्फ बम धमाके ही किए, हिंदुस्तान में एक नहीं अनेकों बम धमाके कांग्रेस सरकार में हुए. लेकिन कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. फर्क इतना ही है कि कांग्रेस के समय बम धमाके होते थे और मोदी सरकार में बम धमाके करने वालों को पकड़ा जाता है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.