स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 3 मैच हो चुके हैं और एक आखिरी मुकाबला बाकी है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे है, और भारतीय टीम की नजर टेस्ट सीरीज जीतकर कंगारुओं की धरती पर इतिहास बनाने की होगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया किसी भी कीमत पर ये मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के फिराक में रहेगा.
सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ी बात कही है. लैंगर ने कहा है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियन टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाजों की कमी है, टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा मौजूदा सीरीज में बड़ा अंतर पैदा कर रहे हैं. सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को ही ले लीजिए, पुजारा ने शतक लगाया, और कोहली ने 82 रन की पारी खेली, और इन्हीं दो बड़ी पारियों की वजह से मैच में बड़ा अंतर पैदा हो गया. दूसरी पारी में दोनों ही बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए, लेकिन इससे हमें ये सीखने को मिला कि कैसे दोनों बल्लेबाजों ने दबाव को अपने अंदर ही झेल गए.
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा निश्चित तौर पर इससे हमारे खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई की इन सब से सबक लेकर टीम अगले मैच में और दमदारी से मैदान पर उतरेगी. अगर टीम इस सिचुएशन से भी नहीं सीखती है तो वो जहां है वहीं रह जाएगी. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को हालातों से सीखना ही होगा.