सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक करने की सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है. अनलॉक की ओर बढ़ने से पहले सरकार मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार अभियान की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश में आज से इस अभियान की शुरुआत हो रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी दी।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सीएम के प्रयासों का नतीजा है प्रदेश में स्थिति बेहतर हो गई है. पोस्ट कोविड मरीज़ों का फिज़िकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है, साथ ही मेडिकल किट दी जा रही है. साथ ही आज से मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार अभियान की आज से सरकार शुरुआत भी करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः NIFT के डायरेक्टर पर लगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, वार्डन ने की शिकायत
मंत्री सारंग ने कहा कि अनलॉक को लेकर माइक्रो प्लानिंग की गई है, इसके लिए जिला प्रशासन और निगम के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अनलॉक करने की प्रक्रिया को लेकर बताया कि कलर कोडिंग के हिसाब से शहर को 5 हिस्सो में बांटा गया है. साथ ही सरकार जीरो कैसेस पर काम कर रही है. राजधानी के 16 वार्ड में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने नहीं आया है. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए आज शाम से इसकी गाइडलाइन जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः संकट से जूझते उद्योगों को मिली ‘लाइफ लाइन’, ऑक्सीजन सप्लाई बहाल
कैबिनेट मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नया प्रयोग किया है, गांव में किल कोरोना अभियान चल रहा है और अब ‘मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार’ अभियान की आज यानि शनिवार से शुरुआत होगी. इस अभियान के तहत प्रशासन की टीम कोरोना मुक्त परिवारों के घर जाकर लोगों के साथ सेल्फी लेंगे और दूसरों को जागरूक करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में ऑन स्पॉट वैक्सीनशन का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. कुछ जिले छोड़कर यह प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें ः क्लर्क के घर से CBI ने 2.17 करोड़ किया बरामद, रिश्वत लेते FCI के 3 मैनेजरों के साथ हुआ था गिरफ्तार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक