पथरिया। शाम को तालाब में नहाने के लिए गये सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. बच्चों को डूबते देख लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. बच्चों को तालाब से निकालने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रगढ़ी की है, जहां सगे भाई-बहन सूरज (4 वर्ष) और अंजू तालाब में नहाते समय डूबने लगे, जिसे देख गांव वालों ने बचाने का प्रयास किया. तालाब से निकालने के बाद पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चों के माता-पिता जीवनयापन के लिए बाहर रहते थे. एक माह पहले ही अपनी मां के साथ गांव आये हुए थे. दोनों बच्चों की मौत से उनकी मां का हाल बेहाल है. बच्चोंं के पिता अभी भी बाहर ही है, जिन्हें हादसे की सूचना दी गई है.
आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
गरीब बच्चो की मौत की खबर सुन कर जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास सभापति वशीउल्ला शेख ने आर्थिक मदद की घोषणा करते हुए राजस्व विभाग से आपदा मुआवजा दिलाने आश्वासन दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक