शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा- कोरोना के खिलाफ जंग में अपने कर्तव्यपथ पर अडिग कटघोरा की महिला आरक्षक शीतला उईके ने कर्तव्य परायणता की मिसाल पेश की है। शीतला ने कसम खाई है कि जब तक कटघोरा शहर और प्रदेश कोरोना मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वह लगातार ड्यूटी करेंगी और अपने घर नहीं जाएंगी। शीतला ने कटघोरा नगर को अपना घर बताते हुए कहा कि अभी संकट में है हमारा घर.
COVID-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण व रोकथाम के लिए पूरे देश में 22 मार्च से लॉक डाउन किया गया है। कटघोरा में पुरानी बस्ती में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से पुलिस प्रशासन से जुड़े लोग दिन-रात अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं।  कटघोरा में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज आने से कटघोरा क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में महिला आरक्षक शीतला उईके ने स्थिति की गंभीरता को समझा है और लगातार कई दिनों से  ड्यूटी कर रही है और अपने घर तक नहीं जा रही हैं ।
शीतला उईके का कहना है कि शहर में संकट की इतनी बड़ी घड़ी आई है कि वह घर जाने के बारे में सोच ही नहीं सकती। उन्होंने बताया कि वह लगातार लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए  प्रेरित करती हैं  साथ ही गरीबों को राशन और दूसरी तरह  की जरूरतों को पूरा करनेेे के लिये वॉलिंटियर्स की मदद करती हैं।
कटघोरा में पूरी तरह कर्फ्यू लगने के बाद इसको लागू कराने का काम भी मुख्य रूप से पुलिस का ही है  इसलिए शीतला का कहना है कि वह इसे अपनी पहली जिम्मेदारी मानकर लगातार काम कर रही हैं । कर्फ्यू
 के बाद कटघोरा पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही हैं। उइके ने बताया कि जब तक क्षेत्र में कोरोना वायरस पूर्ण रूप से नियंत्रित नहीं होता तब तक मैं अपनी सेवा निरंतर देती रहूंगी।
कटघोरा पुलिस थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना कटघोरा में सभी स्टाफ यहां लगातार 22 मार्च से लगे लॉक डाउन और कटघोरा में मिले लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद से सभी प्रशानिक अमले के साथ साथ कटघोरा पुलिस के सभी जवान पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं।कटघोरा थाना के 40 स्टाफ जिसमें महिला व पुरुष के साथ साथ सी एफ का बल, होमगार्ड और डी एम के बल मिलकर कोरबा से 150 से 200 का बल कटघोरा में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला आरक्षक शीतला उईके एक होनहार महिला आरक्षक है और उसने शपथ ली है कि जब तक करोना वायरस प्रदेश व पूरे भारत में खत्म नहीं होता तब तक अपने स्थान पर ही ड्यूटी करेंगी।