हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेरा (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) में बिना पंजीयन कराए रियल इस्टेट का प्रचार प्रसार कर ठगी करने मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. रेरा ने वात्सल्य बिल्डर्स के डायरेक्टर और मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

रायपुर के सेजबहार स्थित प्रोजेक्ट वात्सल्य गौरव और वात्सल्य गौरव फेस 2 का रेरा में पंजीयन नहीं किया था. ऐसे ही कंपनी का प्रचार कर निवेशकों से लाखों रुपए ठग चुके थे. अब निवेशकों के पैसे लेकर भी फरार हो गए है. इसी लिए रेरा ने सिविल लाइन थाने में वात्सल्य बिल्डर के डायरेक्टर प्रफुल्ल पुरुषोत्तम राव गडगे और मैनेजर राजपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.