आलिया भट्ट ने क्लाउड, फ्लाइंग बर्ड, स्टार्स और इन्फिनिटी सिम्बल डिजाइन वाले पाउडर पिंक कलीरे क्या पहने, न्यू ब्राइड्स की खोज लेटेस्ट डिजाइन के कलीरे पर अटक गई है. Kalire के बारे में कहा जाता है कि यह दुल्हन के लिए गुड लक लेकर आती है और पवित्र भी होती है. वैसे तो Kalire की रस्म मुख्य रूप से पंजाबी शादियों में होती है पर आजकल ये कलीरे फैशन ट्रेंड बन गए हैं.

आजकल सभी दुल्हने अपनी ड्रेस से Matching Kalire लेने लगी हैं, क्यों कि इसको पहन कर Perfect दुल्हन वाला Look आता है. आइए जानते हैं कलीरे में क्या लेटेस्ट चल रहा है और आप अपने लिए कौन सा चुन सकती हैं.

कस्टमाइज कलीरे

आजकल हर चीजों में कस्टमाइजेशन करवाने का ट्रेंड चल रहा है. अगर Kalire पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखवाना है, तो कलीरे को कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है. इसे कस्टमाइज करवाते समय न सिर्फ नाम बल्कि डिजाइन, कलर और शेप को भी अपनी मर्जी का करा सकते हैं.

Real रोज कलीरे

रोज अगर आपका मनपसंद है और मेटल ज्यादा पसंद नहीं है, तो आपके लिए पिंक या रेड रोज Kalire से खूबसूरत और कुछ नहीं है. Real रोज वेसे भी बेहद खूबसूरत दिखते हैं और हर किसी का मन भा लेते हैं. पिंक या का रेड कलर के Rose को वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करके पहना जा सकता है. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

बैंगल स्टाइल कलीरे

वैसे तो कलीरे अलग से मिलते हैं और इन्हें चूड़ियों में बांधकर पहना जाता है, लेकिन कुछ Kalire बैंगले के साथ अटैच भी आते हैं. इन्हें बस चूड़ी की तरह पहना होता है. पर्ल वाले हेवी कलीरे कुछ ऐसे ही डिजाइन में है.

ट्रेडिशनल गोल्डन कलीरे
ट्रेडिशनल स्टाइल के गोल्डन कलीरे हैं, सालों से ही ट्रेंड में चल रहे हैं. ये किसी भी ट्रेडिशनल वेडिंग आउटफिट के साथ मैच कर जाते हैं और यो डिजाइन एवरग्रीन है.

शेल कलीरे

ये कलीरे इतने डिफरेंट और ट्रेंडी हैं कि इन्हें वही दुल्हन ले सकती है, जिसके अंदर कुछ अलग करने का मन हो. शेल और कौड़ी के Kalire अपने आप में बहुत unique हैं.

पोलकी कलीरे

पोलकी और डल गोल्ड लुक वाले मेटल के Kalire बहुत एलीगेंट और कूल दिख रहे हैं. सिंपल लुक वाले ये कलीरे लगभग हर तरह की वेडिंग ड्रेस के साथ मैच कर जाएंगे.

पर्ल झुमका कलीरे

जिन दुल्हनों को इंट्रीकेट लुक पसंद आता है, उनके लिए ये Kalire बेस्ट हैं. सिंगल झुमका स्टाइल वाले ये कलीरे और इनसे नीचे की ओर लटकते पर्ल की लड़ियां, ये बेहद अट्रैक्टिव और ब्यूटीफुल हैं. Read More – ऐसे लगाएं Eye Liner, आंखों में दिखेगाी गजब की खूबसूरत …

गोल्ड लिफ पर्ल कलीरे

ये कलीरे बारीक पर्ल के साथ छतरी स्टाइल में होते हैं और नीचे की ओर इनमें लीफ डिजाइन रहती है. बारीक पर्ल और लीफ डिजाइन की वजह से ये Kalire डेलीकेट लुक देते हैं और बहुत खूबसूरत लगते हैं. कलीरे में छतरी कई कलर्स में उपलब्ध हैं, जिसे अपनी वेडिंग ड्रेस के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते है.

टैसल कलीरे
टैसल वाले कलीरे अपनी वेडिंग आउटफिट के अनुसार बनवाए या लिए जा सकते हैं. इसमें नीचे लगे टैसल कई कलर्स में बन सकते हैं. मेटल की बात भी करें, तो ये गोल्डन और सिल्वर दोनों में मिलते हैं.