मुंबई. आप टीवी चैनल्स पर रियालिटी शो देख-देखकर या तो बोर हो चुके होंगे या फिर बुरी तरह से पक गए होंगे. कामेडी स्टार, सिंगिंग स्टार तो कहीं फिल्म एक्टर बनाने के लिए रियालिटी शो तो कहीं आपकी हिम्मत पऱखने को रियालिटी शो टेलीकास्ट होते रहते हैं. क्या आपने सुना है कि एक रियालिटी शो ऐसा भी आ रहा है जो युवाओं को पोर्न स्टार बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करेगा. खास बात ये है कि इस रियालिटी शो में सबकुछ रियल होगा. जी हां, रियल.
दरअसल सेक्स फैक्टर नाम का ये शो एक्स हैम्स्टर नाम की एडल्ट साइट द्वारा शुरु हो रहा है. इतना ही नहीं शो के विनर को जीतने पर मिलेंगे दस लाख डालर यानि की साढ़े छह करोड़ रुपये. इस रकम के अलावा मिलेगा पोर्न फिल्म में काम करने का मौका. मोटी रकम, खूब मजा औऱ पोर्न इंडस्ट्री में नाम, क्या कुछ और की भी ख्वाहिश हो सकती है.
खास बात ये है कि इस पोर्न रियालिटी शो का ट्रेलर लांच किया जा चुका है और इसे जमकर पसंद किया जा रहा है. चूंकि शो अडल्ट होगा औऱ पार्न स्टार खोजने के लिए प्रसारित किया जाएगा इसलिए शो की टाइमिंग भी लेट नाइट रखी गई हैं. शो में दूसरे रियालिटी शोज की तरह जज, मेंटर और गाइड रहेंगे जो कि पोर्न फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां होंगी. शो में सोलह साल की उम्र के 8 लड़के औऱ 8 लड़कियां होंगी. इनमें जो भी विजेता होगा उसे पैसा, नाम और काम तीनों चीजें मिलेंगी.
अपनी तरह के इस अनूठे रियालिटी शो को लेकर सोशल मीडिया औऱ दूसरे मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. इस शो के शुरु होने के पहले ही यूथ में इस शो के कंटेस्टेंट बनने को लेकर काफी क्रेज है. आखिर एक शो से आपको और क्या चाहिए. वैसे उम्मीद की जा रही है अगर ये शो हिट रहा तो इंडिया में भी देर-सबेर इस तरह के शो आन-एयर हो सकते हैं. फिलहाल तो आप इंतजार कीजिए औऱ शो की टाइमिंग पर टीवी सेट पकड़ कर बैठना मत भूलिएगा.