Realme ने भारत में दो नए 10 Pro और 10 Pro Plus (realme 10 Pro and 10 Pro Plus) लॉन्च किए हैं. दोनों सेट में 108 मेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलेगा. दोनों ही मोबाइल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए गए हैं. खास बात ये है कि दोनों स्मार्टफोन्स को इस महीने की 14 तारीख से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

कंपनी की ओर से जो जानकारी उपलब्ध कराई गई है, उसके मुताबिक Realme 10 Pro में 6.7 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें साइड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5G तकनीक और पफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर लगाया गया है. फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है.

स्मार्टफोन्स को डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. यही नहीं, स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है.

Realme 10 Pro के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है.

Realme 10 Pro फोन के 6 GB रैम साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपए और 8 GB रैम साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है.

इसे भी पढ़ें :