Realme ने आज अपना नया धांसू फोन Realme 11 5G लॉन्च कर दिया है. चीन में पेश किए गए मॉडल की तुलना में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कुछ अंतर है. इसका ग्लोबल वर्जन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस है और इसमें 108MP का रियर कैमरा है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच की स्क्रीन है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट पर 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme 11 5G की कीमत
Realme 11 5G को डॉन गोल्ड और मून नाइट डार्क कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए NTD 8990 ( करीब 23,496 रुपये) निर्धारित की गई है.
Realme 11 5G के specification
FCC सर्टिफिकेशन की मानें तो Realme 11 5G में Android 13 पर आधारित RealmeUI 4.0 मिलेगा. फोन में 6.43 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा. Realme 11 5G में 8MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है और इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.
फोन के कैमरा मॉड्यूल में 64MP मेन सेंसर के अलावा 2MP डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा. इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज इसमें मिल सकती है. रियलमी इसकी 5000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है। संकेत मिले हैं कि नया फोन बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें