
Realme Buds Air 7 and P3 Ultra: रियलमी अपनी P3 सीरीज़ का विस्तार करने जा रहा है. P3x और P3 Pro के बाद अब कंपनी P3 और P3 Ultra को 19 मार्च को लॉन्च करेगी. साथ ही, इसी दिन रियलमी बड्स एयर 7 भी पेश किया जाएगा.
Realme का दावा है कि Buds Air 7 में सेगमेंट का सबसे बेहतरीन Active Noise Cancellation (ANC) फीचर मिलेगा. आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
Also Read This: UPI and RuPay Card Charge: यूपीआई ट्रांजैक्शन और रुपे डेबिट कार्ड पर शुल्क लगाने की तैयारी में सरकार, जानिए किसे लगेगा झटका…

Realme Buds Air 7: संभावित फीचर्स
- Active Noise Cancellation (ANC) – 52dB तक नॉइज़ कैंसलेशन और स्मार्ट एडेप्टिव टेक्नोलॉजी
- 6-Mic कॉल नॉइज़ कैंसलेशन – क्लियर और शार्प वॉयस क्वालिटी
बैटरी बैकअप
- 52 घंटे तक की बैटरी लाइफ
- 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक प्लेबैक
- Hi-Res सर्टिफाइड, LHDC 5.0 तकनीक
- 12.4mm डीप बेस ड्राइवर और 360° स्पेशियल ऑडियो
- IP55 रेटिंग – डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस
- कलर ऑप्शन – Ivory Gold, Moss Green और Lavender Purple
Realme P3 Ultra: दमदार स्पेसिफिकेशंस
- दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर
- 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज
- AnTuTu स्कोर – 1.45 मिलियन से ज्यादा
- GT Boost टेक्नोलॉजी – हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए
- 90fps BGMI गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
- 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम – ओवरहीटिंग से बचाने के लिए
- 2,500Hz टच सैंपलिंग रेट
- 6000mAh बैटरी और 80W AI बायपास चार्जिंग
Also Read This: iPhone 17 सीरीज: डिजाइन, बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले और अन्य फीचर्स की सभी जानकारी लीक
Realme P3 5G: पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिस्प्ले
- Snapdragon 6 Gen 4 SoC प्रोसेसर
- AnTuTu स्कोर – 750,000+
- 15% तेज़ CPU परफॉर्मेंस
- GT Boost टेक्नोलॉजी – AI Motion Control और AI Ultra Touch Control
- 90fps BGMI गेमिंग सपोर्ट
- एयरोस्पेस ग्रेड हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी
- Antenna Array Matrix 2.0 – लो-सिग्नल एरिया में 30% बेहतर कनेक्टिविटी
- AMOLED E-Sports डिस्प्ले – 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस
- 6,000mAh Titan बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग
- IP69 रेटिंग – डस्ट और वाटरप्रूफ
कब होगी उपलब्धता और कीमत? (Realme Buds Air 7 and P3 Ultra)
- रियलमी P3, P3 Ultra और Buds Air 7 की कीमतों का खुलासा लॉन्च के दौरान किया जाएगा.
- ये डिवाइसेस Realme की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.
क्या आप रियलमी Realme Buds Air 7 और P3 Ultra का इंतजार कर रहे हैं?
Also Read This: Oppo F29: 20 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, दमदार बैटरी और 360° आर्मर बॉडी के साथ…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें