Realme का नया नवेला चर्चित स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 SE आखिरकार लॉन्च हो गया है. कंपनी ने घरेलू मार्केट में फोन को पेश कर दिया है. यह फोन कुछ आकर्षक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस होकर आता है. फोन का मुख्य आकर्षण इसका 6000 निट्स की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले कहा जा रहा है. साथ में Snapdragon 7+ Gen 3 जैसा पावरफुल प्रोसेसर भी है. फोन में 16GB तक रैम दी गई है और 100W फास्ट चार्जिंग जैसा फीचर भी है. यह 12 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है. आइए जानते हैं Realme GT Neo 6 SE प्राइस और फीचर्स के बारे में.
Realme GT Neo 6 SE कीमत और उपलब्धता
रियलमी ने जीटी नियो 6 एसई को चीन में कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (लगभग 19,957 रुपए) है. जबकि, 12GB + 256GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,899 युआन (लगभग 21,882 रुपए) और 2,099 युआन (लगभग 24,660 रुपए) है. टॉप एंड मॉडल 16GB + 512GB की चीन में कीमत 2,399 युआन (लगभग 27,642 रुपए) है.
Realme GT Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन
रियलमी जीटी नियो 6 स्मार्टफोन में 6.78 इंच फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. इंडस्ट्री का यह पहला ऐसा फोन है जो 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. बता दें कि 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस यूजर को HDR कॉन्टेन्ट या खास वक्त ही मिलेगी. फोन में आमतौर पर अधिकतम 1600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है. जबकि रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए मैनुअल ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है. स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
रियलमी ने इस फोन में नई Greenfield AI आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी और AI गेमिंग आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है. यह फोन सिल्वर और ग्रीन कलर में आता है. Realme GT Neo 6 SE में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.
इस फोन का कैमरा सेटअप भी काफी शानदार है. कंपनी ने इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर दिया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन का दूसरा बैक कैमरा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से में 32MP Sony IMX615 का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह सिर्फ 12 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देता है. इसके अलावा Realme का दावा है कि बैटरी 4 साल से अधिक समय तक सही सलामत रहती है.