दिल्ली। मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी बेहद जल्द ही भारतीय बाजार में नया फोन लाने जा रही है। जिसके लांच होने के पहले ही मोबाइल मार्केट में हलचल मच गई है।

दरअसल, भारत में रिअलमी कंपनी के सीईओ माधव सेठ  ने नए फोन की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के जारी होने के बाद स्मार्टफोन बाजार में हलचल मच गई। इस फोन की खास बात इसका 5जी इनैबल्ड होना माना जा रहा है। टीजर में देखने पर ऐसा एहसास हो रहा है कि  फोन X सीरीज़ का होगा।

कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर से पता चलता है कि ये फोन 5G टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके साथ ही पोस्टर में फोन को लेकर हिंट दे दिया गया है। इसमें आने वाले फोन के लिए सो गुड ‘So Good’ टाइटल का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसे जिस तरह से लिखा है, वे 5G होने की ओर इशारा कर रहा है। इसमें 5G को हाइलाइट किया गया है।