Realme Narzo 70 सीरीज में कंपनी ने दो और सस्ते 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने पिछले महीने Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस सीरीज में Narzo 70 और Narzo 70x को भी भारतीय बाजार में उतारा है. देखने में ये तीनों स्मार्टफोन एक जैसे लगते हैं. फोन के बैक में Horizon डिजाइन मिलता है. साथ ही, इसके बैक में सर्कुलर डिजाइन वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. रियलमी के ये स्मार्टफोन Rainwater स्मार्ट टच फीचर के साथ आते हैं. आइए, जानते हैं रियलमी के इन दोनों फोन के फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में…
Realme Narzo 70 और Realme Narzo 70x 5G की कीमत
इस रियलमी फोन के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इस डिवाइस के 8GB/128GB वेरिएंट को खरीदने के लिए आप लोगों को 15 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन को Forest Green और आइस ब्लू शेड में खरीदा जा सकता है.
इस लेटेस्ट 5जी फोन के भी दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10 हजार 999 रुपये तय की गई है. वहीं, इस हैंडसेट के 6GB/128GB वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है. इस फोन की अर्ली सेल आज यानी 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 8 बजे तक चलेगी.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Realme Narzo 70 5G में 6.67-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलती है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है. इसे दो साल का एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. वहीं Realme Narzo 70x 5G में 6.72-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक