Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन को आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. ब्रांड ने इसमें डुअल टोन कलर का इस्तेमाल किया है, जो ग्लासी फिनिश के साथ आता है. हैंडसेट सेगमेंट में हाईएस्ट ब्राइटनेस, एयर गेस्चर और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत

रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है. यह फोन ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर में आता है. फोन को देश में ऐमजॉन इंडिया और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की बिक्री देश में 22 मार्च, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. रियलमी के इस फोन के साथ कंपनी 2,299 रुपये की कीमत वाले Realme T300 TWS ईयरफोन्स भी मुफ्त दे रही है. बता दें कि हैंडसेट की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 19 मार्च को शाम 6 बजे होगी. इस सेल में ग्राहक 4,299 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन के स्पेक्स

Narzo 70 Pro 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ लाई है. फोन 6.7 इंच, 120hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. रियलमी का यह फोन 2000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन है. फोन को ग्लास डिजाइन के साथ लाया गया है. रियलमी का नया फोन 8GB+8GB रैम औऱ 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है. फोन में वर्चुअल रैम सुविधा भी दी गई है.

रियलमी फोन 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है. फोन 50MP Sony IMX890 OIS कैमरा के साथ लाया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है.

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन की खास बातें

रियलमी का यह फोन खास है क्योंकि डिवाइस क्रिएटिव एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया गया है. फोन को इस्तेमाल करने के तरीको को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. रियलमी का यह फोन खास है, क्योंकि डिवाइस 65 प्रतिशत कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ लाया गया है. इसका मतलब हुआ कि स्मार्टफोन यूजर को फोन में ज्यादा स्टोरेज का फायदा मिलेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक