महाराष्ट्र में सियासी उठा-पटक के बीच शिवसेना के बागी विधायक ने बड़ा दावा किया है. शिवसेना विधायक नितिन देशमुख नागपुर वापस लौट आए हैं. वापस आने के बाद विधायक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें किडनैप कर सूरत ले जाया गया था. जहां से वे लौट आए हैं. आगे उन्होंने कहा, मैं बाला साहेब का सच्चा शिवसैनिक हूं. नितिन अकोला जिले के बालापुर से शिवसेना विधायक हैं.
विधायक नितिन देशमुख ने बताया कि, वे सूरत से ही वापस नागपुर लौटना चाहते थे. लेकिन 100-200 पुलिसकर्मी उनके पीछे थे. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था. नितिन देशमुख ने दावा किया कि मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया था. ऐसा झूठ फैलाया गया है, कि मुझे अटैक आया है. लेकिन मैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हूं.
पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि, नितिन देशमुख उन विधायकों में शामिल थे, जो एकनाथ शिंदे के साथ मंगलवार को सूरत पहुंचे थे. हालांकि, नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजली नितिन देशमुख ने अपने पति के लापता होने की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि कल शाम जब चुनाव हुए और ट्रेन में बैठने से पहले उन्होंने मुझसे बात की थी कि वे अकोला के लिए निकल रहे हैं. लेकिन रात से कोई संपर्क नहीं हो पाया. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें