नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बागी कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर जेपी नड्डा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा डॉ. अनिल जैन, धर्मेंद्र प्रधान, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा भाजपा के अनेक नेता मौजूद थे. बता दें कि भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा पहले ही मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति स्वीकार कर चुके हैं, ऐसे में इन कांग्रेस नेताओं के उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर लड़ना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेता शनिवार को सुबह ही बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भाजपा में प्रवेश किया. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में रघुराज सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, रक्षा सरोनिया, मनोज चौधरी, जजपाल सिंह जज्जी, सुरेश धाकड़, ओपीएस भदौरिया, गिरराज दंडौतिया, जसमंत जटावे, मुन्नालाल गोयल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, रनवीर जाटव, हरदीप सिंह डंग, ब्रजेंद्र सिंह यादव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, ऐदल सिंह कंसाना और बिसाहूलाल सिंह शामिल हैं.