शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिमसे केंद्रीय मंत्री, कई सासंदों समेत कुल 39 लोगों के नाम शामिल है। तो वहीं इस सूची के जारी होने के बाद बीजेपी में नेताओं के बगावती तेवर भी देखने को मिल रहे है।
सीधी में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा दे दिया है। सीधी से बीजेपी ने सांसद रीति पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजेश मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई आवश्यकता नहीं है, इसलिए मैं पार्टी पर बोझ नहीं बनना चाहता हूं।