रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने रिसेप्शन स्वागत समिति और उप-समितियों की बैठक ली. इस मीटिंग में सीएम बघेल समेत कई दिग्गज शामिल हुए. मीटिंग के बाद कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान कहा कि महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा. पूरे कांग्रेसी गौरवान्वित होंगे.

बैठक पर कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी वरिष्ठ मीटिंग में मौजूद थे. रिसेप्शन स्वागत समिति की बैठक हुई है. आगे की तैयारी कैसे हो, उस पर भी चर्चा हुई. कल ऑर्ग्निसिंग कमेटी आएगी, उनके सामने प्रेजेंटेशन दी जाएगी. महाधिवेशन ऐतिहासिक होगा, पूरे कांग्रेसी गौरवान्वित होंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शैलजा जी के नेतृत्व में तैयारी हो रही है, उस पर चर्चा हुई है. सभी समितियों पर चर्चा हुई है, सभी को काम सौंपा गया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए उप-समितियां घोषित

समन्वय समिति अध्यक्ष- कुमारी शैलजा

पब्लिक मीटिंग समिति- अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू

परिवहन समिति अध्यक्ष- मोहम्मद अकबर

डेकोरेशन समिति अध्यक्ष- जयसिंह अग्रवाल

सोविनियर समिति अध्यक्ष- गुरु रुद्र कुमार

संस्कृति समिति अध्यक्ष- उमेश पटेल

पंडाल समिति अध्यक्ष- कवासी लखमा

डायस समिति- अध्यक्ष रविंद्र चौबे

प्रचार प्रसार समिति अध्यक्ष- डॉक्टर प्रेम साय सिंह

प्रदर्शनीय समिति अध्यक्ष- अनिला भेड़िया

मेडिकल समिति अध्यक्ष- टी एस सिंहदेव

संचार समिति अध्यक्ष- विनोद वर्मा

एकोमोडेशन समिति अध्यक्ष- डॉक्टर शिव डहरिया

फूड समिति अध्यक्ष- अमरजीत भगत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में 85वां महाविधेशन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है. इस महाविधेशन को लेकर केंद्र के कई नेता छत्तीसगढ़ आ चुके हैं.

इसी कड़ी में महाविधेशन की तैयारियों की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने समीक्षा की. कांग्रेस का तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक रायपुर में होने जा रहा है, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus