अधिकांश लोग अपने नंबर पर मंथली रिचार्ज प्लान लेते हैं. मंथली रिचार्ज प्लान में एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपको बार-बार रिचार्ज कराना पड़ता है और अगर आप बेसिक प्लान लेते हैं तो आपको डेटा भी कम मिलता है. ऐसे में अब यूजर्स एनुअल प्लान्स की तरफ अपना इंट्रेस्ट दिखाने लगे हैं. अगर आप जियो यूजर हैं तो आपको जियो के दो ऐसे एनुअल प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेने के बाद आप पूरे साल के लिए टेंशन फ्री होकर डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
जियो यूजर्स के पास रिचार्ज प्लान्स के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपनी सहूलिय के अनुसार रिचार्ज प्लान ले सकते हैं. एनुअल प्लान्स कई मायने में फायदे मंद होते हैं. इनमें डेटा भी ज्यादा मिलता है और बार-बार रिचार्ज की टेंशन भी नहीं होती. जियो के पास दो ऐसे प्लान्स हैं जिनमें पूरे साल हर दिन आपको 2.5GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही आपको इन प्लान्स में 75GB डेटा एक्स्ट्रा भी मिल जाता है.
365 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान
Jio का 2,999 रुपये वाला प्लान
Jio के 2,999 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2.5GB डाटा मिलता है. हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक हो सकती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. यह प्लान रोजाना 100 एसएमएस प्रदान करता है. अन्य फायदों में जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस शामिल है. वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 365 दिनों तक चलता है.
Jio का 3,227 रुपये वाला प्लान
Jio के 3,227 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है. कुल 730GB डाटा बैठता है. हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक हो सकती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. यह प्लान रोजाना 100 एसएमएस प्रदान करता है. अन्य फायदों में जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस शामिल है. वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 365 दिनों तक चलता है. इस प्लान में 1 साल के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition सब्सक्रिप्शन मिलता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक