Recharge Plans Price Hike : टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग मोबाइल सर्विस प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मोबाइल सर्विस टैरिफ में 15-17% की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं जियो और एयरटेल अपने प्रीमियम यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा देना बंद कर सकते हैं.
कंपनियां जून-जुलाई तक टैरिफ बढ़ाने पर फैसला ले सकती हैं. कुछ अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल फोन सेवाएं 20 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. वहीं, 4G की तुलना में 5G सर्विस के लिए 5-10% ज्यादा चार्ज लिया जा सकता है.
कंपनियां 2-3 किस्तों में टैरिफ बढ़ा सकती हैं
बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तीन साल में ‘रेवेन्यू प्रति यूजर’ (आरपीयू) यानी प्रति यूजर औसत कमाई 208 रुपये से बढ़ाकर 286 रुपये करना चाहती है. इसके लिए कंपनी टैरिफ में करीब 55 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है. Jio इस साल अपने टैरिफ में औसतन 15% की बढ़ोतरी कर सकता है.
निवेश पर कम रिटर्न की भरपाई करने का प्रयास
बैंक ऑफ अमेरिका के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम पर भारी रकम खर्च की है. इसकी तुलना में आरओसीई (रिटर्न ऑफ कैपिटल एम्प्लॉयड) यानी खर्च के अनुपात में कमाई काफी कम है. अनलिमिटेड प्लान के कारण कंपनियों की आय अब तक कम रही है.
टैरिफ आखिरी बार नवंबर 2021 में बढ़ाया गया था
मोबाइल टैरिफ में आखिरी बार बढ़ोतरी नवंबर, 2021 में की गई थी. उस वक्त वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ में करीब 20%, भारती एयरटेल और जियो ने 25% तक बढ़ोतरी की थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक