हेमंत शर्मा,रायपुर। ऑनलाइन ठगी के मामले इन दिनों ज्यादा बढ़ने लगे है, जागरूकता अभियान के बाद भी आम जनता ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है. बदमाशों ने पेटीएम केवाईसी (Paytm KYC) अपडेट करने के नाम पर एक बुजुर्ग के खाते से 1 लाख 35 हजार रुपए पार कर दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक अश्वनी नगर निवासी 71 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल को 23 जुलाई को एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने अपने आप को पेटीएम का कर्मचारी होना बताया और राजकुमार को उनका पेटीएम केवाईसी समाप्त होना बताया, फिर अपडेट कराने की बात कही. जिसके लिए बदमाश ने अपने खाते से पेटीएम वायलट से 7 रुपए रिचार्ज करने की बात कही.

जिस पर पीड़ित राजकुमार ने अपने एसबीआई के खाते से 7 रुपए ट्रांसफर किया, लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने आईसीआईसीआई बैंक के खाते से फिर 7 रुपए ट्रांसफर किया. उसके बाद अज्ञात ठग ने उन्हें एक लिंक भेजा और एसबीआई और आईसीआईसीआई के खाते से 1 लाख 35 हजार निकाल लिए.

पीड़ित राजकुमार ठगी शिकार होने का बाद इसकी शिकायत आज आजाद चौक थाने में दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस अज्ञात ठग के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.