तुलसी के पौधे की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. कहते हैं जिस घर में तुलसी की पूजा होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी के पौधे को तुलसी माता कहा जाता है और माना जाता है कि तुलसी विष्णु प्रिय हैं और मां लक्ष्मी का ही एक रूप हैं. ऐसे में तुलसी की पूजा और तुलसी चालीसा का पाठ दोनों ही अत्यधिक महत्व रखते हैं.

मान्यतानुसार रोजाना तुलसी चालीसा का पाठ किया जाए तो घर से दरिद्रता और आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं.
सुबह सवेरे जल्दी उठकर स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद तुलसी चालीसा का पाठ किया जा सकता है. तुलसी चालीसा के पाठ से भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा घर-परिवार पर बरसाते हैं. इसके अतिरिक्त गृह दोष दूर होने और विवाह में आ रही बाधा दूर करने के लिए भी दोहा तुलसी चालीसा का पाठ किया जा सकता है. तुलसी चालीसा के पाठ के अलावा रोजाना तुलसी माता पर जल चढ़ाना भी बेहद शुभ कहा जाता है.
तुलसी चालीसा पढ़ने के फायदे
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है. इसे मां के समान दर्जा दिया गया है, तुलसी चालीसा की कहानी वृंदा और भगवान विष्णु से ही जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि आप तुलसी चालीसा का पाठ रोज सुबह करते हैं, तो मन और मस्तिष्क में कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं तुलसी चालीसा का पाठ करने से तनाव दूर होता है. मां तुलसी और भगवान विष्णु अपने भक्तों को प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. इतना ही नहीं कहते हैं कि तुलसी चालीसा का पाठ करने से घर के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
- 11 मार्च को लॉन्च होगा Salman Khan का बम बम भोले गाना, एनर्जी और बीट्स भरा है होली का ये गाना …
- Income Tax raid in CG: संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा, तीन गाड़ियों में पहुंची टीम, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी
- पीने के बाद तो शेर भी कुछ नहीं, ये तो हाथी है..! इमेज देखकर कुछ और ना समझिएगा, Video देख रह जाएंगे हैरान
- कानून व्यवस्था पर विधानसभा में हंगामा, राज्य में बढ़ते अपराध पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, प्रश्नकाल वाॅकआउट
- Holi Special, Paan Laddu Sweet Recipe: इस होली पर बनाएं पान के लड्डू, स्वास्थ्य के साथ स्वाद भी…